Chhattisgarh

May 07 2024, 14:17

उद्योग मंत्री लखनलाल और राजेश मूणत ने किया मतदान, विकास उपाध्याय के वायरल मैसेज का किया पलटवार

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज 7 मई लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा के कोहड़िया स्कूल में और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुर के चौबे कॉलोनी में अपने-अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान मंत्री लखनलाल ने सरोज पाण्डे की प्रचंड जीत का दावा किया, तो रायपुर विधायक ने कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय के वायरल मैसेज का जमकर पलटवार किया है।

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने वोट देने के बाद सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का सदुपयोग करते हुए सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत की नींव रखने की अपील की है। उन्होंने कहा- एक ऐसी सरकार का चयन करें जो देश के विकास, सीमा की सुरक्षा, हमारी विरासतों के संरक्षण और राष्ट्रहित में दृढ़ निर्णय लेने की क्षमता रखती हो। आपका प्रत्येक वोट विकसित भारत की दिशा में एक मजबूत कदम होगा। 

प्रचंड वोटों से जीतेगी सरोज पाण्डे : मंत्री लखनलाल

उन्होंने आगे कहा- इस अवसर पर उन्होंने कहा की कोरबा लोकसभा में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल है। कोरबा विधानसभा में भाजपा की सबसे बड़ी लीड रहेगी। सरोज पांडेय प्रचंड वोटो से जीत दर्ज़ करने जा रही हैं। प्रदेश की जनता मोदी जी के गारंटी और विष्णुदेव के सुशासन पर मुहर लगाने जा रही है।

वहीं विधायक राजेश मूणत ने इस मौके पर कहा- इस बार फिर कमल खिलेगा। सभी का बटन कमल पर दबेगा। विकास की गति बढ़ेगी। मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। लोग अपने घर से निकल रहे हैं, मौसम भी साथ दे रहा है। जनता भी साथ दे रही है। 

विकास उपाध्याय पर मूणत का पलटवार

विकास उपाध्याय के द्वारा वायरल मैसेज को लेकर राजेश मूणत ने कहा कि, कि अगर कोई समाज सेवी संस्थाएं कुछ कर रही हैं। कोई पंडाल लगा रहा है, कोई जूस पिला रहा है, या मान लीजिए कोई कुछ कर रहा है। तो गलत काम कर रहा है क्या ? नेगेटिव थॉट के बारे में पहले 42 से हारे हुए हैं, उससे उभर नहीं पा रहे हैं। यह कांग्रेस प्रत्याशी है, राष्ट्रीय सचिव है, कांग्रेस पार्टी ने उसे अकेला छोड़ दिया है। आश्चर्य लगाता है, जिसके पंडाल में कोई आदमी नही बैठा है, उसके कार्यकर्ता भी नही हैं।

क्या है विकास उपाध्याय का वायरल मैसेज?

रायपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बीजेपी और रायपुर कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए एक ऑडियो मैसेज जारी किया है, जो काफी ज्यादा वायरल हुई है। 

विकास उपाध्याय ने इस मैसेज में कहा है कि, बीजपी और जिला कलेक्टर द्वारा बहुत सारे बूथों पर सामाजिक संस्था के आड़ में बहुत सारे BJP कार्यकर्ता बूथ में नींबू पानी और शर्बत बांट रहे हैं और भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने के लिए जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। जो कि आचार संहिता का उल्लंघन हैं। मेरा आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन हैं कि जिस भी बूथ में ऐसी स्थिति निर्मित होती हैं, वहाँ सख्त विरोध करिए।

बीजेपी को 5 लाख पार वोट : विधाक मूणत

वहीं वोट डालने के बाद विधायक मूणत ने कहा- चाय की चर्चा पर आज विराम लग रहा है, शाम तक लोग वोट डालकर चले जाएंगे। 8 तारीख के बाद डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे कि, किस प्रकार से विकसित भारत की ओर बढ़ना चाहिए। जनता ने जिस गारंटी के साथ छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाई है, उसकी प्रगति को आगे बढ़ाने और विकास की गति को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी। इस बार 5 लाख पार वोट बीजेपी में पड़ेंगे।

Chhattisgarh

May 07 2024, 13:28

वोटिंग शुरू होते ही खराब हुई मशीन, लाइन में लगे वोटर हो रहे परेशान

रायपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन खाराब होने की खबर सामने आई है. भिलाई नगर मतदान केंद्र की मशीन खराब है. बताया जा रहा है कि मतदान शुरू होते ही मशीन खराब हो गई. जिसके बाद से लाइन में खड़े होकर के मतदाता इंतजार कर रहे हैं. मशीन पिछले 15 मिनट से खराब है.

जानकारी के अनुसार, पिछले 40 मिनट से मतदान केंद्र 58 में मशीन खराब होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है. सुबह 7 बजे से 7. 40 तक एक भी मतदान नहीं हुआ है. मतदान करने पहुंचे लोगों में काफी उत्साह है. शासन प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ऐसी व्यवस्था है ना पीने के लिए पानी है न बैठने के लिए कुर्सी इस पिछले डेढ़ घंटे से हम यहां इंतजार कर रहे हैं.

लाइन में खड़ी महिलाओं का कहना है कि सुबह से हम यहां खड़े हैं. साथ ही बेकार व्यवस्था मतदान केंद्रों में एक ही मतदान नहीं हुआ है हमारा सोच है पहले मतदान फिर बाद में दूसरा काम लेकिन हमारा काम लटक जाएगा. वहीं 10 बजे का हैदराबाद का टिकट लेकर लाइन में खड़े मतदाता ने कहा, मतदान करके हैदराबाद रवाना होने वाला था लेकिन मशीन ख़राब होने के कारण मतदान नहीं हो पा रहा है, लगता है मेरा टिकट वेस्ट हो जाएगा. यहां कोई सुनवाई करने वाला भी नहीं हैं.

Chhattisgarh

May 07 2024, 13:02

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अपनी धर्मपत्नी के साथ किया मतदान

रायपुर-  लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज सुबह अपनी पत्नी रितु जैन के साथ देवेन्द्र नगर आफिसर्स काॅलोनी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 52 में मतदान किया। मुख्य सचिव जैन ने मतदान करने के उपरांत अपनी उंगली में लगे अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी नागरिकों को निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए।

Chhattisgarh

May 07 2024, 12:27

लोकसभा चुनाव 2024 : राज्यपाल हरिचंदन ने किया मतदान

रायपुर-    राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र 170 पहुंच कर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्यपाल हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाए। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।

Chhattisgarh

May 07 2024, 12:27

सुशील आनंद ने राधिका खेड़ा को नार्को टेस्ट की दी चुनौती, मानहानि का भी भेजा नोटिस

रायपुर- लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता सुशील आनंद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर राधिका खेड़ा को सुशील आनंद ने नार्को टेस्ट की चुनौती दी है. मानहानि का भी नोटिस भेजा है.

सुशील आनंद ने कहा, हम दोनों का नार्को टेस्ट हो जाए, इससे पता चल जाएगा कौन झूठ बोल रहा है.

Chhattisgarh

May 07 2024, 11:31

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मतदान

रायपुर- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सवेरे रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने और उनकी मां अनिता बाबासाहेब कंगाले ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर मतदान किया। वे मतदान शुरू होने के 15 मिनट पूर्व ही अपने मतदान केंद्र पहुंच गई थीं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। श्रीमती कंगाले ने इस दौरान लोगों से अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए 'छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान' का संदेश दिया।

Chhattisgarh

May 05 2024, 20:53

सड़क पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, 10 गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

कोरबा- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को केवल एक ही दिन बाकी है। ऐसे में 10 गांव ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि, अब तक उन्हें मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। 

बता दें, प्रदेश के गांव- पाली,पडनिया,जटराज,सोनपुरी,खोडरी, आमगांव, खैरभवना,कनबेरी,रिसदी समेत कई गांव के लोगों ने बैठकें कर मतदान नहीं करने का फैसला किया है। इस बैठक में महिला पुरुष और युवा भी शामिल रहे। ग्रामीणों में उनकी मांगे पूरी नहीं करने को लेकर भारी आक्रोश है।

लंबे समय से कर रहे मांग

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें एसईसीएल (SECL) द्वारा मुआवजा, नौकरी, सड़क, पानी, बिजली समेत मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उनका कहना है कि, वे काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों को सरकारें पूरी नहीं कर पाईं।

Chhattisgarh

May 05 2024, 20:50

राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर सीएम साय का कांग्रेस पर तंज, कहा- नारी न्याय की बात करने वालों की कथनी और करनी में फर्क

रायपुर- छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीन जिलों में चुनावी सभाएं ली. चुनावी दौरे से राजधानी रायपुर लौटे सीएम साय ने कहा कि तृतीय चरण का चुनाव प्रचार थम गया. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सूरजपुर में रैली हुई. सभा में भारी संख्या में लोग आए थे. सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के करकमलों से चुनाव प्रचार समाप्त हुआ. जहां भी हमारे नेता गए वहां भाजपा के पक्ष में माहौल है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा.

सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की महिला कांग्रेस प्रवक्ता अपमानित हुई हैं. नारी न्याय की बात करने वालों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. कांग्रेस की आज दुर्गति हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने देश में एक छत्र शासन किया वो विलुप्त होने की कगार पर हैं.

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस प्रभु राम विरोधी है. कांग्रेस ने राम भगवान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया था. प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी उन्होंने स्वीकार नहीं किया था. भगवान राम का निमंत्रण हर कोई स्वीकार करता है. उसमें शामिल होना या नहीं होना यह अलग बात है. पर निमंत्रण अस्वीकार कर क्या जताना चाहते हैं. यही जताना चाहते हैं कि प्रभु राम विरोधी हैं. जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर सीएम साय ने कहा पहले की अपेक्षा घटनाएं कम हो रही है. पहले रोज होती थी, जब से मोदी सरकार आई है तब से पत्थरबाजी नहीं हो रही है.

Chhattisgarh

May 05 2024, 20:22

सूरजपुर में नड्डा बोले-समय आ गया है विकसित भारत के संकल्प का, पहले वोट बैंक की राजनीति होती थी, मोदी जी ने तरीका बदल डाला

सूरजपुर- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूरजपुर के हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। नड्डा भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में प्रचार किया। सरगुजा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 मई को होंगे। इसके साथ ही तीसरे और अंतिम चरण का शोर शाम 5 बजे थम जाएगा। 13 दिन में जेपी नड्डा का यह दूसरा दौरा होगा।

कांग्रेसी और गठबंधन वाले भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटे। मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचारियों को हटाओ और ये कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। कांग्रेसियों ने कोयला घोटाला किया। चीनी घोटाला, 2G घोटाला किया।

राजनीति में उजाले का महत्व समझने है तो अंधेरे की त्रासदी को पहले जानो। अगर आपको ये पता न हो की अमास्या की अंधेरी रात कैसी होती है, तो पुण्यवासी का मजा नहीं आता है। सरगुजा में 23 एकलव्य मॉडल के स्कूल खोले गए हैं। अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन को नाया बनाया जा रहा है। उस पर 34 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।

सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मैंने आपसे वादा मांगा था कि छत्तीसगढ़ में कमल खिलाइए। आपने इसके बाद यहां मजबूत सरकार बनाई। 7 मई को सभी लोग वोट डालेंगे। आपने मन तो बना ही लिया है। क्योंकि जो लोग इतनी गर्मी में भी डटे हैं। उन्होंने फैसला कर लिया है कि चिंतामणि तो लोकसभा भेजना है। यह चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में है।

Chhattisgarh

May 05 2024, 20:21

पीसीसी चीफ दीपक बैज मतदाताओं से तीसरे चरण के मतदान में बढ़-चढ़ हिस्सा लेने की अपील, कहा- देश में कांग्रेस के पक्ष में दिख रहा माहौल…

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में मतदाताओं से बढ़-चढ़ हिस्सा लेने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से चर्चा में देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखने की बात कही. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में आज चुनाव प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है. देश-प्रदेश के मतदाताओं ने जिस प्रकार से प्रथम और द्वितीय चरण में बढ़-चढ़ कर मतदान किया था. प्रदेश के मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. देश में अपनी प्रिय सरकार बनानी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

बैज ने कहा कि भाजपा ने देश में भेद-भाव के अलावा कुछ नहीं किया. अभी देश में मंदिर के नाम वोट मांगने का काम किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र के जरिए हमने देश में हर वर्ग के साथ न्याय हो, इसलिए हमने 5 न्याय गारंटी देश के लोगों को दी.